देहरादून
देहरादून नारायण विहार, कारगी चौक के निवासी सुमन प्रकाश डोभाल 14 जुलाई सेे लापता हैंं। सुमन के परिचित वरिष्ठ पत्रकार मनोज ईस्टवाल ने बताया कि सुमन प्रकाश डोभाल, नारायण विहार, कारगी देहरादून में रहते हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में जीएमवीएन के कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत थे। विगत 14 जुलाई 2020 से लापता हैं। इनकी बोलेरो कार चीला बैराज में लावारिश अवस्था में खड़ी मिली है। हम सब इनके लिए बेहद परेशान है। देहरादून के टीएचडीसी कालोनी नारायण विहार का सुमन प्रकाश डोभाल 14 जुलाई को अचानक ही गुम हो गया। उसकी ट्रेवल एजेंसी है और जीएमवीएन जौलीग्रांट में तैनाती थी। परिजनों के अनुसार 14 जुलाई को वो घर से डयूटी के लिए निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। डोईवाला पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि वो डयूटी पर पहुंचा था उसके बाद घर नहीं लौटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों के अनुसार उसकी बोलेरो कार ऋषिकेश से 6 किलोमीटर आगे यानी चीला के निकट मिली है। कार में उसका पर्स और मोबाइल मिला। परिजनों का दावा है कि सुमन को परिवार या बिजनेस सम्बन्धी कोई समस्या नहीं थी। यदि इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो गिरीश इस्टवाल के 7409853830 पर सूचित कर सकते हैं।
आपको दिखाई दें या कोई खबर मिले तो इन नम्बरों पर सूचना दें।
मोबाइल नम्बर 8191901091, 8077303204, 7017532061,