उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 66 कोरोना पॉजीटिव मिले, ओर आंकड़ा बढ़कर 8254 हो गया

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में आज सबसे अधिक 66 कोरोना पॉजीटिव मिले,टोटल आंकड़ा 8254 हुआ।

देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है ओर लगातार रुकने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं।बुधवार 246 नए संक्रमित चिन्हित हुए। उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 66 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8254 पहुंच गया ।
उत्तराखंड में वर्तमान में 2885 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 5233 मरीज ऐसे हैं जी कि ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। 98 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हुई है। 9559 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

आइये जिलावार चिन्हित मरीजॉ का विवरण देखें

देहरादून में 47, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर 1, चमोली में 2, चम्पावत में 1, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 9, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 5 और अकेले उत्तरकाशी में 66 मरीज चिन्हित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.