शराब के खिलाफ महानगर महिला कोंग्रेस ने भाजपा का पुतला फूंका – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शराब के खिलाफ महानगर महिला कोंग्रेस ने भाजपा का पुतला फूंका

देहरादून
महानगर महिला कांग्रेस द्वारा महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों नें भाजपा सरकार का पुतला दहन किया व शराब की बोतलों की माला पहनाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कमलेश रमन नें कहा की प्रदेश में शराब सस्ती किये जाने के फैसले का महानगर महिला काग्रेस कड़ा विरोध करती है। उन्होंने भाजपा सरकार के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की आबकारी नीति पूरी तरह से शराब माफिया को संरक्षण देने, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने तथा गांव-गांव घर-घर तक शराब पहुंचाने वाली है, भाजपा सरकार आम जरूरत की चीजों रसोई गैस सिलेण्डर, परिवहन निगम की बसों के किराये की दरों में भारी वृद्धि कर आम जनता को परेशान कर रही है वहीं षराब को बढ़ावा देकर उत्तराखण्ड को शराब प्रदेश बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करना चाहती है, राज्य सरकार शराब को मोबाईल वैनों के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का प्रयास कर उत्तराखण्ड को कलंकित कर रही है, भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आते ही जिस प्रकार षराब माफियाओं के साथ मिलकऱ कर देवभूमि उत्तराखण्ड में घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया हैं। विगत दिनों राजधानी देहरादून, रूड़की एवं टिहरी में सरकार की नाक के नीचे घटी जहरीली शराब की घटनायें उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मंहगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम भाजपा सरकार अपनी विफलता का बोझ आम जनता के कंधों पर बढ़ाती जा रही है।
पुतला दहन में महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, मीना रावत, आशा डोबरियाल, विमला मन्हास, डाॅ0 आर0पी0 रतूड़ी, सविता सोनकर, सन्तोष सैनी, डा0 प्रतिमा सिंह, अनुराधा तिवारी, ममता बस्नेत, कान्ता क्षेत्री, उषा गौतम,, निर्मला, सरोज सैनी, रेनू नेगी, ममता शाह, साधना तिवारी, गायत्री, अनिता निराला, बबीता, सुशिला, सरोज बाला,, दीप बोरा, अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, सोमपाल वाल्मिकि, बलवान सिंह, सोमवती, मन्जू चैहान, बसन्ती थापा, प्रियांशु छाबड़ा, अरविन्द चैधरी, आदी कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.