देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में शनिवार को भी कोई बहुत अच्छी खबर नहीं मिली।शनिवार को फिर कोरोना 1000 का आंकड़ा क्रॉस करते हुए 1115 नये मामलो पर जा पहुंचा।
जिसमे फिर मुख्य भूमिका देहरादुन की है जहां कोरोना संकर्मित मरीज 290 मिले हैं। साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 30336 तक पहुंच गई । हालांकि अभी तक प्रदेश में कोरोना के 20031 रोगी स्वस्थ् भी हुए हैं।जबकि अभी भी एक्टिव 9781 केस मौजूद है और पूरे प्रदेश में अभी तक कोरोना से 402 रोगियों की मौत ही चुकी हैं।
जिलावार अगर कोरोना सनकर्मिट मरीजो की बात करे तो इस प्रकार हैं…
अल्मोड़ा 08
बागेश्वर 13
चमोली 14
चंपावत 10
देहरादून 290
हरिद्वार 269
नैनीताल 110
पौड़ी गढ़वाल 31
पिथौरागढ़ 68
रुद्रप्रयाग 25
टिहरी गढ़वाल 46
उधम सिंह नगर 180उ
त्तरकाशी 51…