उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस का भाजपा सरकार के खिलाफ बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में हल्ला बोल कार्यक्रम

देहरादून

बेरोजगारी को मुददा बनाकर प्रदेश कांग्रेस ने बेरोजगारों की नस को भाजपा पर नए हथियार के रूप में पकड़ने की कोशिश की है।इससे कांग्रेस को भविष्य में क्या लाभ मिलेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुखिया कुमाउ दौरे से लौटकर नए तेवर में दिखाई दिए।

शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के मुखिया ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया ओर कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारी सहित सभी जन मुद्दों पर नाकाम साबित हुई है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम सफल रहा है।समस्त जिला मुख्यालयों और ब्लॉक स्तर पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना धरना प्रदर्शन किया गया और सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया और सरकार को सूबे में बेरोजगारी के मामले में युवाओं को रोजगार दिलाने की बात पर समर्थन दिया, वही अनेक अन्य मुद्दों पर भी कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ ठीक ठाक धरना प्रदर्शन किया बेरोजगारी के अलावा बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कांग्रेसियों ने जमकर सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। लगभग प्रदेश के सभी जिलों में जिनमे प्रमुख रूप से जोशीमठ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, थराली, गैरसैण आदि जगहों पर जमकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.