देहरादून
आबकारी विभाग में प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों को लम्बे इंतजार के बाद तैनाती मिल गई है। संयुक्त आबकारी अधिकारी द्वारा 18 आबकारी निरीक्षकों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा 3 आबकारी प्रधान सिपाहियों के भी ट्रांसफर हुए हैं।
शनिवार को जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में आबकारी इंस्पेक्टर सरोज पाल को आशारोड़ी चेक पोस्ट, कमलेश रानी को बड़कोट पुरोला, चंदन लटवाल को सी एल..2 हल्द्वानी, नितिन कुमार को नारसन चेक पोस्ट हरिद्वार, अजय कुमार कांगड़ी को चेक पोस्ट हरिद्वार, चन्द्रमोहन प्रवर्तन को गढ़वाल, केके सोती को कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून, गौरव जोशी को धारचूला पिथौरागढ़, ज्योति वर्मा को यमकेश्वर, शैलेन्द्र कुमार को प्रवर्तन दल हरिद्वार, समरवीर बिष्ट को नरेंद्र नगर टिहरी, मोहन सिंह को बाजपुर उधमपुर नगर, सुधा सेमवाल को आबकारी आयुक्त दफ्तर देहरादून, उमेशपाल को रामनगर, नरेंद्र सिंह को प्रवर्तन दल हरिद्वार,देवेंद्र कुमार को प्रवर्तन ऊधमसिंह नगर, जयवीर सिंह डुंडा को उत्तरकाशी जबकि प्रताप राम को डीडीहाट पिथौरागढ़ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा प्रधान सिपाही रमाकांत को प्रवर्तन नैनीताल, विकास रावत को प्रवर्तन ऊधमसिंह नगर और अमित कुमार को कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून ट्रांसफर किया गया है।