देहरादून
पोक्सो एक्ट में एक गिरफ्तार किया गया।
बुधवार को एक महिला ने थाना सहसपुर आकर बताया कि दिलावर उर्फ सोनू पुत्र अशरत(19) निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने उसकी नाबालिग पुत्री जो कि 15 वर्ष की है उसके साथ दिनांक 1 जुलाई को दिन में 2.30 बजे दुष्कर्म किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर पोक्सो एक्ट में दिलावर उर्फ सोनू पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में मउनि अक्षु रानी फोर्स के थाना क्षेत्र रवाना हुई तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिस व्यक्ति को ढूंढा जा रहा है वह लांघा तिराहे के पास खड़ा है। इस पर मउनि अक्षु रानी मय फोर्स मय मुखबिर के लांघा तिराहे पर पहुँची ओर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार सामने खड़े लाल व काली कमीज में सामने खड़े दिलावर उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।