मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टो का अलर्ट जारी कर कहा है कि हमको इन घण्टो में सतर्क रहने की आवश्यक्ता होगी।लेकिन यहां यह बात गोर करने लायक है कि मानसून को यहां पहुंचे हुएसक हफ्ता होगा।
हालांकि बादल लगातार छाए हुए देखे जा सकते हैं वही बूंदाबांदी के बाद गर्मी की तपिश भी महसूस की जा रही है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है ये कि ये 24 घण्टे देहरादून के लिए चेतावनी भरे है क्योंकि भारी बारिश के आसार साफ नजर आ रहे हैं।इसीलिए एलर्ट जारी किया जा रहा है सतर्क रहने की आवश्यकता है।कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश का भी अलर्ट है।