देहरादून
उत्तराखंड में कोविड -19 का विस्फोट लगातार जारी है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 2127 मामले सामने आए ।
हालांकि एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले फिर से हावी होने लगे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 354304 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में ही मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के मंगलवार को 2127 नए मामले सामने आये है। जिसमे सबसे ऊपर देहरादून में 991संक्रमित मिले इसके साथ ही हरिद्वार में 259, पौड़ी में 48, उत्तरकाशी में 13, टिहरी में 35, बागेश्वर में 04, नैनीताल में 451, अलमोड़ा में 43 पिथौरागढ़ में 30, उधमसिंह नगर में 189, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 26, चमोली में 25 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही अब राज्य में 6603 केस एक्टिव है।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने मकर संक्रांति स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि 14 जनवरी को बाहरी राज्यों और जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के लिए बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।