घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 22 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.. डीजी बंशीधर तिवारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 22 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.. डीजी बंशीधर तिवारी

देहरादून

शनिवार को घोषित किए गए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के परिणाम में आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपकोट के 22 होनहार छात्रों ने सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश हेतु प्रतियोगिता परीक्षा क्वालिफाई करके कक्षा 6 में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल हेतु क्वालिफाइड इन 22 छात्रों को उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

उन्होंने विद्यालय के सभी अध्यापकों को बधाई दी। सभी छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा है कि ऐसे विद्यालय और अध्यापक पूरे प्रदेश की शिक्षा जगत के लिए दर्पण की तरह चमकते हैं साथ ही वे अनुकरणीय और प्रेरणा के स्रोत हैं।

विद्यालय के शिक्षक ख्याली दत्त शर्मा,मंजू गढ़िया के साथ ही हरीश ऐठानी जिन्होंने विशेष योगदान से इन बच्चो को इस सफ़लता के लिये विभाग ने भी बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.