स्टेशन लाइन इंचार्ज ने बताया कि शाम को इंजन शंटिंग कर रहा था जो थोड़ा आगे चला गया जिसकी वजह से बिजली के खंबे पर टकराने से लाइट की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्टेशन लाइन इंचार्ज ने बताया कि शाम को इंजन शंटिंग कर रहा था जो थोड़ा आगे चला गया जिसकी वजह से बिजली के खंबे पर टकराने से लाइट की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

देहरादून

खबर के अनुसार राजधानी देहरादून में उस समय अफरा तफरी का माहोल बन गया।जब लगभग 5 बजे एक इंजन शंटिंग के समय पटरी से उतर गया उसके 6 पहिए पटरी के नीचे चले गए और 6 पहिए ऊपर ही रहे। जब इंजन नीचे उतरा तो बिजली की लाइन भी ध्वस्त हो गई। जिसकी वजह से अमृतसर एक्सप्रेस लेट हो गई।क्युकी इलेक्ट्रिक इंजन काम नहीं कर रहा था। इसी बीच हरावाला।स्टेशन से डीजल इंजन मंगाया गया।

स्टेशन लाइन इंचार्ज ने बताया कि शाम को इंजन शंटिंग कर रहा था जो थोड़ा आगे चला गया जिसकी वजह से बिजली के खंबे पर टकराने से लाइट की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इंजन को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है। मुरादाबाद से क्रेन मंगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.