सेल्फी के चक्कर मे बहे 22 वर्षीय शुभम का आखिर शव ही मिला वो भी मालदेवता की नदी में 8 किलोमीटर दूर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सेल्फी के चक्कर मे बहे 22 वर्षीय शुभम का आखिर शव ही मिला वो भी मालदेवता की नदी में 8 किलोमीटर दूर

देहरादून
रायपुर क्षेत्र में मालदेवता की नदी में मूर्ति विसर्जन को पहुंचे लोग,सेल्फी के चक्कर मे बहे युवक का शव 8 किलोमीटर दूर मिला।
खबर मिलने पर थाना रायपुर पुलिस आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची तो पता चला कि कुछ लोग
टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन के निवासी यहां मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे। इनके साथ शुभम पुत्र पूरण गौतम उम्र करीब 22 वर्ष भी आया था, जो नदी में फोटो लेने के लिए गया और अचानक पैर फिसल जाने से वह बह गया। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी भी मौके पर पहुंची साथ मे थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह एवं SSI अजय रावत ने टीम बनाकर आवश्यक उपकरणों के नदी के किनारे- किनारे नीचे की तरफ बहे व्यक्ति शुभम की ढूंढ प्रारंभ की। इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा भी सूचना मिली कि एक लड़का रायपुर स्टेडियम से आगे पुल के नीचे बहता हुआ देखा गया है। इस पर नदी के किनारे किनारे तलाश किया गया तो पुल से करीब 1 किलोमीटर नीचे एक लड़का नदी किनारे अटका दिखाई दिया, जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मालदेवता से आगे जिस स्थान से शुभम नदी में बहा था, वहां से उसका शव करीब 8 किलोमीटर आगे रायपुर स्टेडियम पुल से नीचे बरामद हुआ। परिजन एवम क्लेमेंटाउन के लोग सदमे में हैं कि एक सेल्फी के चक्कर मे युवक की जान चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.