25 वर्षीय इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत बेहतर इलाज के लिए मैक्स से शिफ्ट हुए मुंबई के निजी अस्पताल,जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुए रवाना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

25 वर्षीय इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत बेहतर इलाज के लिए मैक्स से शिफ्ट हुए मुंबई के निजी अस्पताल,जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुए रवाना

देहरादून

 

इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्लेयर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मिली छुट्टी, बीसीसीआई के निर्देश पर मुंबई के एक अस्पताल के लिए जोली ग्रांट हवाई अड्डे से हुए रवाना।

जानकारी के अनुसार ऋषभ मुंबई एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचे हैं।

मैक्स अस्पताल से ऋषभ को एम्बुलेंस से जौलीग्रांट एयर पोर्ट ले जाया गया एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा ऋषभ को सीधे मुंबई ले जाया गया है।

बताते चलें कि 30 दिसम्बर की रात को दिल्ली से अपने घर रुड़की आ रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत का नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद कार में आग भी लग गई थी।

परंतु घायल ऋषभ को कुछ लोगो ने मौके पर कार से सुरक्षित निकाल लिया था। जिसके बाद पुलिस ने मौके से पुलिस कार ड्राइव कर रहे ऋषभ

को पहले रुड़की और बाद में इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया था। पिछले 5 दिनों से ऋषभ का इलाज मैक्स में चल रहा था।

लेकिन बुधवार को उनको और अधिक बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट कर दिया गया। क्रिकेट ऋषभ को मीडिया से बचाते हुए अस्पताल से शिफ्ट किया गया। शिफ्ट करते समय ऋषभ के चेहरे समेत पूरे शरीर को ढका गया था।

मैक्स अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा ऋषभ को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। यहां बताया गया कि उनको यहां से मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष चार्टर प्लेन से मुंबई ले जाया गया है। जहां पर उनको और अधिक सुरक्षित इलाज किया जाना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विकेटकीपर एवम् बल्लेबाज पंत को वायू मार्ग के जरिए देहरादून से मुंबई लाने का निर्णय लिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पंत को यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और वह स्पोर्ट्स चिकित्सा केंद्र के प्रमुख डॉ डिन्शॉ पार्दीवाला की निगरानी में रहेंगे।

इस दुर्घटना में उनके घुटने की कुछ मांसपेशियां भी फट गई थीं। पंत यहां फटी हुई मांसपेशियों की सर्जरी के बाद बाकी इलाज की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इस दौरान ऋषभ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे।

शाह ने कहा कि बोर्ड पंत की रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.