सेलाकुई से तमंचे के बल पर हुई लाखो की लूट में बिजनोर के 3 अभियुक्त अरेस्ट,माल बरामद

देहरादून

सेलाकुई क्षेत्रांन्तर्गत सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बिजनौर जनपद के तीन शातिर अभियुक्त लूटी गई ज्वेलरी, नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार, घटना का कुशल अनावरण किया गया।

18 फरवरी की रात्रि 8:34 बजे के आसपास थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सेलाकुई बाजार में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर अज्ञात बदमाश तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर ज्वेलरी एवं नकदी लूट कर फरार हो गए हैं सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई एवं नजदीकी थानों का फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा और मामले की छानबीन में लग गए।

पीड़ित मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी वेलकम ज्वेलर्स मेन रोड निकट रहमानी डाक्टर सेलाकुई जनपद देहरादून सर्राफा व्यापारी की लिखित तहरीर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व घटना की सूचना उजच्चाधिकारीगण को दी गयी। उपरोक्त लूट की घटना के अनावरण हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर मामले में यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई, सहसपुर, प्रेमनगर तथा एसओजी ग्रामीण देहरादून के साथ कुल 05 टीमों का गठन कर गठित पुलिस टीमो को अलग-अलग टास्क देकर घटना स्थल तथा घटना स्थल पर आने जाने वाले संवेदनशील मार्गो चौक-चौराहो पर नियुक्त करते हुए रवाना किया गया।

घटना के अनावरण हेतु नियुक्त पुलिस टीम द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी-

1-घटना स्थल का सघन निरीक्षण

2-घटना स्थल के आसपास निवासरत सभी दुकानदारो मजदूरो का सत्यापन्न

3-जनपद से लूट और डकैती मे पूर्व मे प्रकाश मे आये जेल गये अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन्न

4-घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ की चैकिंग

5-डाटा एकत्रित कर स्थानीय होटल, ढाबा व पेईगं गेस्ट हाऊस तथा मकान मालिको किरायेदारौ का सत्यापन्न।

उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु स्थानीय क्षेत्र मे लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अवलोकन कर सुरागरसी पतारसी की गयी तो सीसीटीवी कैमरौ के अवलोकन से एक मोटर साईकल सुपर स्पलेण्डर UP-2219 मे तीन संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल के आस पास रैकी करते हुए दिखाई दिए जिनके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो उपरोक्त संदिग्धो में से दो अभियुक्तो का घटना करने के बाद घटनास्थल से फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरो मे दिखाई दिए जिनके संबंध में गहनता से सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए डंप डाटा एकत्रित किया गया और संदिग्ध मोटरसाइकिल व फरार अभियुक्तो के फोटो स्कैच निकाले गये और तीन अभियुक्तो द्वारा आपस मे मिल कर उपरोक्त लूट की घटना को अंजाम देना पाया गया, उपरोक्त तीनो अभियुक्तो के फोटो को आम जनता मे गली मौहल्लो मे जाकर तस्दीक किया गया और अभियुक्तो की गिरप्तारी हेतु थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये तो मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली की दिनांक 17-02-22 को तीन व्यक्ति बिजनौर से आये थे और उनके द्वारा बहादरपु रोड पर एक मकान मे किराये का कमरा लिया था और उनके द्वारा 18-02-22 की रात्रि मे सेलाकुई बाजार मे एक ज्वैलरी की दुकान मे लूट की घटना को अंजाम दिया था वह उनके द्वारा जो लूटी गयी ज्वैलरी धूलकोट जंगल मे छुपाई है उसको लेने के लिए वह धूलकोट जंगल आने वाले हैं।

दिनांक 24-02-22 की सांय गठित की गई संयुक्त टीमों द्वारा घटना में प्रकाश में आए तीनों अभियुक्तों मिथुन उर्फ बादल, जौनी कुमार, एवं रंजीत उर्फ प्रधान को घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल नम्बर UP20BM-2219 सुपर स्प्लेंडर के घटना मे लूटे गये जेवरात, नगदी, तथा घटना मे प्रयुक्त तमंचा 312 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहा सेलाकुई से गिरफ्तार कर घटना का कुशल अनावरण किया गया।

उपरोक्त सर्राफा ज्वेलर्स से लूट की घटना में धारा 394 भादवी के साथ बरामगी माल के आधार पर अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 411/120 बी भादवी की बढोत्तरी की गयी व अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल के कब्जे से बरामद अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद होने के संबंध में थाना सेलाकुई पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। उपरोक्त सनसनीखेज सराफा ज्वेलर्स से हुई लूट का अनावरण करने पर पीड़ित,वादी,स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, स्थानीय जनता एवं मीडिया द्वारा दून पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । उपरोक्त घटना के कुशल अनावरण करने पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अनावरण करता पुलिस टीम को रू0 5000 इनाम देने की घोषणा की गई।

पूछताछ के दौरानअभियुक्तगण प्रकाश में आया कि अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल पूर्व में सिडकुल सेलाकुई में आईजीएल कंपनी में नौकरी कर चुका है जो विगत 2 माह पूर्व अपने गांव बिजनौर चला गया था, अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल जो घटना का सूत्रधार है इसको सेलाकुई क्षेत्र की पूर्ण जानकारी थी अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल द्वारा अपने दो अन्य साथियों जौनी कुमार और रंजीत उर्फ प्रधान के साथ मिलकर बिजनौर में एकत्रित होकर एक सुनियोजित ढंग से सेलाकुई क्षेत्र में लूट करने की योजना बनाई जिसमें अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल द्वारा घटना करने के लिए तमंचा व कारतूस की व्यवस्था की गई और यह तीनों अभियुक्त दिनांक 17-02-2022 को बिजनौर से अभियुक्त रंजीत उर्फ प्रधान की मोटरसाइकिल नंबर UP20BM-2219 से सेलाकुई क्षेत्र में आए और इनके द्वारा एक मकान में कमरा किराए पर लिया तथा रात्रि में सेलाकुई बाजार में कई दुकानों की रेकी की गई।

18 फरवरी को अभियुक़तों द्वारा लगातार सेलाकुई बाजार में सर्राफा ज्वेलर्स की दुकानों पेट्रोल पंप की रेकी की गई इनके द्वारा उस स्थान को टारगेट किया जाना था। जहां पर की सीसीटीवी कैमरा न लगा हो इसलिए अभियुक्तगण द्वारा सभी सराफा दुकानों की बारीकी से रेकी की गई तो अभियुक्त गण को मुस्तकीम की दुकान वेलकम ज्वेलर्स मेन रोड सेलाकुई दिखाई दी, जिसमे कि सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे अभियुक्त गण द्वारा घटना करने से पूर्व एक बार ज्वेलर्स की दुकान के बाहर जाकर इत्मिनान से रैकी की गई और उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिसमें अभियुक्त गण मिथुन उर्फ बादल एवं जॉनी द्वारा अपने सह अभियुक्त रंजीत को घटना करने से पहले उसकी मोटरसाइकिल को अपने पास लेकर रंजीत को सेलाकुई से रोडवेज की बस में बैठाकर देहरादून आईएसबीटी भेजा गया और रात्रि के समय बाजार से भीड़-भाड़ छठ जाने के बाद वेलकम ज्वेलर्स की दुकान में जाकर तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी को लूट कर ज्वेलरी व नगदी लेकर घटनास्थल से फरार हो गए।

अभियुक्त जब घटना करने के बाद नयागांव, झाझरा की ओर गए तो अभियुक्त गण को पुलिस बैरियरो पर चेकिंग करती हुई मिली जिस पर अभियुक्त गण द्वारा पुलिस से बचने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड कर धूलकोट के जंगल में सुनसान स्थान पर आ गए। अभियुक्त गण द्वारा सराफा ज्वैलर से लूट की घटना में लूटी गई ज्वेलरी को धूलकोट के जंगल में झाडियों मे छुपा दिया और सीधे रोडवेज बस से बिजनौर चले गए जहां पर अभियुक्त रंजीत भी इनको मिल गया।

24 फरवरी को मौका पाकर तीनों अभियुक्त गण घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल से सवार होकर दिनांक 18 फरवरी को वेलकम ज्वेलर्स से लूटी गई ज्वेलरी जो अभियुक्त गण द्वारा धूलकोट के जंगल में छुपा रखी थी उसे लेने के लिए आए और वापसी में गठित पुलिस टीम द्वारा इनको चारों तरफ से घेर घोटकर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 312 बोर तमंचा मय जिंदा कारतूस ज्वेलरी एवं नगदी के साथ धूलकोट तिराहा से गिरफ्तार कर घटना का कुशल अनावरण किया गया अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल 12वीं पड़ा है तथा फैक्ट्री में काम करता है। अभियुक्त जॉनी 12 वीं कक्षा तक पढा है तथा बिजनौर में किराना की दुकान मे काम करता है अभियुक्त रंजीत 9 वीं कक्षा तक पढा है तथा खेती बाड़ी का काम करता है।

बहादरपुर रोड मे जिस मकान मे अभि0गण द्वारा कमरा किराये पर लिया गया था उक्त मकान मालिक के विरुद्द अपने किरायेदार का सत्यापन्न न कराने के सम्बन्ध मे अलग से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।

नाम व पता अभियुक्तगण

01-मिथुन उर्फ बादल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम काजीवाला मोहल्ला रमेश की दुकान के पास थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष

02-जौनी कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नाईपुरा मोहल्ला बीरौपुर फैक्ट्री के पास गंधौर थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष

03-रंजीत उर्फ प्रधान पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बीरौपुर मोहल्ला चौराहा बगिया थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष

अभियुक़तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी में पुलिस जुटी है ।

बरामदगी माल का विवरण

01-एक नथनी एवं 71 लॉन्ग नोज पिन पीली धातु कुल 4 तोला, 02- सफेद धातु 10 जोडी पायल, 03-गले की चेन सफेद धातु 10, 04-मंगलसूत्र के 13 पेंडल सफेद धातु, 05-हाथ के ब्रेसलेट 5 जोड़ी सफेद धातु, 06-तगड़ी सफेद धातु 2 जछडी, 07-पैरों के छल्ले 10 जोड़ी सफेद धातु, 08- बिछुवे सफेद धातु 6 जोडी, 09-अंगूठी स्त्री और पुरुष सफेद धातु कुल 271, 10- एक व तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस, 11- एक मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त नंबर UP20-BM- 2219 सुपर स्प्लेंडर, 12- घटना में लूटे गए 3800 ₹ नगद (कुल बरामदगी 5,50,000/- पाच लाख पचास हजार)

पर्यवेक्षण अधिकारी…

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,

क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर

पुलिस टीम थाना सेलाकुई

01-S.O श्री मनमोहन सिंह नेगी

02-उप निरीक्षक दिनेश चमोली

03- उप निरीक्षक कुलदीप सिंह

04-उप निरीक्षक अनित कुमार

05-उ0नि0 सुरेन्द्र राणा,

06-आरक्षी त्रेपन सिंह, आरक्षी बृजपाल सिंह, आरक्षी बृजेश रावत, आरक्षी निर्भय नारायण, आरक्षी मौ0 अनीश, कां0 मुकेश भट्ट

पुलिस टीम थाना सहसपुर

01-S.O श्री विनोद सिंह राणा, 02-आरक्षी इकबाल मलिक

पुलिस टीम थाना प्रेमनगर

01- व.उ.नि. कोमल सिंह, 02-आरक्षी नरेन्दर सिंह

एसओजी ग्रामीण टीम में

1. Si ओम कांत भूषण ,(प्रभारी एसओजी ग्रामीण)

2. आरक्षी नवनीत सिंह नेगी, आरक्षी कमल जोशी, आरक्षी जितेंद्र सिंह, आरक्षी सोनी, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी नवीन, आरक्षी रविंद्र टम्टा (कोतवाली डोईवाला)

Leave a Reply

Your email address will not be published.