कोरोना का दम फूला…उत्तराखण्ड में शुक्रवार को मिले 92 संक्रमित मरीज और देहरादून में 26 – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोरोना का दम फूला…उत्तराखण्ड में शुक्रवार को मिले 92 संक्रमित मरीज और देहरादून में 26

देहरादून

उत्तराखंड में भी कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता नज़र आ रहा है। जिससे शासन प्रशासन के साथ जनता भी राहत की सांस ले रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रपट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में संक्रमण काफी
तेजी से घटती जा रही है।अगर ऐसा ही रहा तो मार्च में ही कोरोना का दैत्य दम तोड़ देगा आज मिले 92 मरीज बता रहे हैं कि कोरोना की सांस फूल रही है,वह जल्दी ही सांस लेनी बन्द कर देगा।

शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित 92 नए मरीज मिले हैं। जिसके चलते 91127 संक्रमित मरीज हो चुके हैं जबकि 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं 86746 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी गए हैं।

वहीं शुक्रवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में एक्टिव केस भी सिमटकर 934 रह गए हैं।

राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिलावार संक्रमितों में अल्मोड़ा जिले में 6, बागेश्वर में 00 चमोली में 1, चंपावत में 2, देहरादून 26, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 7, पौड़ी गढ़वाल में 10, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 4 ,उधम सिंह नगर में 4 तथा उत्तरकाशी में 5 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.