देहरादून/पौड़ी
कोतवाली कोटद्वार से एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास एक कार खाई में गिरी है।
सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट कोटद्वार से आरक्षी लक्ष्मण रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि वैगनआर कार जिसका नंबर UK 15 C 0853 है खाई में गिरी थी। ये कार कोटद्वार से गुमखाल की ओर जा रही थी जिसमें सभी 5 शिक्षक सवार थे।
दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें कुल 5 लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया। व मृतकों में 1पुरुष और 2 महिलाएं हैं।
बाकी शवों को एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं
(1)अरुण कुमार s/oबाबूलाल R/Oसत्येंद्र नगर कोटद्वार उम्र 30 वर्ष
(2)ड्राइवर जयवीर s/oरघुवीर सिंह R/Oरतनपुर सुकरो कोटद्वार उम्र 58 वर्ष
वहीँ मृतकों के नाम
(1) पूनम रावत w/oप्रद्युमन उम्र 45 वर्ष है R/Oमानपुर कोटद्वार
(2)वंदना भंडारी w/oनरेंद्र सिंह भंडारी R/O शिवपुर मानपुर कोटद्वार उम्र 42 वर्ष
(3) दीपक शाह s/oउत्तम सिंह R/Oशिवपुर उम्र 38 वर्ष हैं।