देहरादून
उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना मरीजों का आंकड़ा 360224 पहुंच गया।
जबकि राज्य मे 335677 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये।
अभी भी उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 9936 केस एक्टिव हैं।
बुधवार को राज्य भर से कोरोना के (3005) मामले सामने आये जिनमे सबसे ज्यादा प्रदेश की राजधानी देहरादून में 1224, हरिद्वार में 426,पौड़ी में 106,उत्तरकाशी में 40, टिहरी में 47, बागेश्वर में 59,नैनीताल में 431,अलमोड़ा में 103,पिथौरागढ़ में 44,उधमसिंह नगर में 399,रुद्रप्रयाग में 20, चंपावत में 35,चमोली में 72 और आज सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 02 है।