नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या में शामिल 4 अभियुक्त अरेस्ट,दो मुख्य हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर,इन पर इनाम राशि बढ़ा की 1-1लाख

देहरादून/रुद्रपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने आज नानकमत्ता थाने पहुंचकर बाबा तरसेम मर्डर केस में मीडिया को काफी जानकारी दी।

एसएसपी के अनुसार नानकमत्ता में बीते 28 मार्च को डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल चार सहयोगियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य दो आरोपी जिनके द्वारा हत्या की गई वह फरार है।

वही मुख्य दोनो आरोपियों पर एक एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। पकड़े गए आरोपी उत्तरप्रदेश शाहजहापुर तथा पीलीभीत जिले के है। सभी आरोपियों का अपराधिक रिकोर्ड है। मुख्य आरोपी जिन्होंने घटना को अंजाम दिया वह पंजाब के सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह है जिनके ऊपर लगभग 15 से अधिक मुकदमे दर्ज है ।

घटना को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपियों की सहायता के लिए उपयोग की गई कार को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा हत्याकांड में शूटरों को हथियार, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं शूटरों को भगाने में सहायता करने वाले षड्यंत्रकारियो के दो वाहन (कार) को बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार हत्यारों ने 10 लाख में ली थी हत्या की सुपारी और हत्यारे हत्या से पूर्व पिछले 1 हफ्ते से नानकमत्ता की एक सराय में ही रुके हुए थे। जबकि बाबा की हत्या में शामिल अन्य षड्यंत्रकारियो के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही उनके नाम उजागर होंगे और इन पर सख्त कार्यवाही तय की जाएगी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शातिर आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्जनों से भी अधिक मुकदमे दर्ज है। दोनो फरार अपराधियों (शूटरों) पर ईनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर की गई 50 हजार की गई थी लेकिन आज ही डीजीपी की संस्तुति पर इनामी राशि एक लाख की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.