अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई जब टीम ने देखे लाखों रुपए के नोट

देहरादून

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तराखंड की पांचों सीटों पर तैयारियां जारी है। आगामी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में की पांच सीटों पर वोटिंग होगी।19 अप्रैल की तारीख नजदीक आने के साथ ही अवैध नकदी और शराब की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से प्रदेश के हर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। उत्तरकाशी जिले में चुनाव से पहले इतनी भारी मात्रा में अवैध नगदी बरामद होने के बाद पुलिस के साथ मौजूद लोगों की आंखे फटी की फटी रह गयी।

मामला उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक का है। उड़नदस्ते की टीम को नौगांव ब्लॉक के गढ़ गांव के बलवीर सिंह के घर पर शराब और नकदी रखने की सूचना मिली थी। शराब पकड़ने गांव में पहुंची टीम जब घर की तलाशी ली तो 4 पेटी अंग्रेजी शराब और कट्टे में पैक लाखो की नकदी बरामद हुई।

बरामद कट्टे को खोलकर जब नोटों को गिना गया तो कुल 26 लाख 55 हजार 690 की राशि निकली। नकदी को गिनने के लिए पुलिस व फ्लाइंग टीम को बकायदा जमीन पर बैठकर कैश गिनना पड़ा। बरामद की गई राशि में छोटे-बड़े नोट सब शामिल थे। सबसे अधिक नोट 10, 50 और 100 रुपये के बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर टीम ने आयकर विभाग की टीम को बुलाकर नगदी उनके हवाले कर दी गई।संबंधित व्यक्ति को साक्ष्य पेश करने के लिए कहा गया है।

पुलिस ने कहा कि किसी शख्स द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में धनराशि कहां से अर्जित की गयी है तथा किस उद्देश्य के लिए नकदी को घर में रखी गई है। इसकी जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.