दूंन के कोरोना संक्रमित 18 में से 4 ठीक ,14 उपचार में जिनमे 12 जमाती,6221लोग सामुदायिक निगरानी में…डीएम आशीष कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दूंन के कोरोना संक्रमित 18 में से 4 ठीक ,14 उपचार में जिनमे 12 जमाती,6221लोग सामुदायिक निगरानी में…डीएम आशीष कुमार

देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्वत द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर अब तक कुल 66281 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance  ) का कार्य विभिन्न टीमों द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लक्खीबाग, मुस्लिम काॅलोनी, कारगीग्रान्ट, बंजारावाला, झबरावाला, केशवपुरी एवं भगत सिंह कालोनी क्षेत्र में शिक्षा विभाग के 69 शिक्षकों द्वारा सामुदायिक निगरानी का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। आज सामुदायिक निगरानी का कार्य दूरभाष के द्वारा 150 व्यक्तियों से सम्पर्क कर किया गया। जनपद अन्तर्गत सामुदायिक निगरानी का कार्य 1900 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों के द्वारा भी सम्पादित किया जा रहा है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 25 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 43 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 04 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 14 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें 12 जमाती हैं।
शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव कार्यों में तैनात कार्यरत सभी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी(संविदा, आउटसोर्स इत्यादि) एवं सभी कोरोना वाॅरियर्स, यदि वे संक्रमित होते हैं तो उनके उपचार का व्यय सरकार द्वारा वहन किया जायेगा एवं उनके जीवन की क्षति होने पर उनके आश्रित/विधिक उत्तराधिकारी को मुख्यमंत्री राहत कोष से सीधे रू0 10 लाख की राहत राशि/सम्मान निधि के रूप में प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.