उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 4339 नए संक्रमित मिले,रिकॉर्डतोड़ 49 लोगो की मौत हो गयी

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में मौसम में बर्फबारी,बारिश की ठंडक के बावजूद कोरोना अपने कहर की गर्माहट बरपा रहा है,शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से अब तक के रिकॉर्डतोड़ 49 लोगो की मौत हो गयी। जबकि 4339 नए संक्रमित पाए गए। अब राज्य के 29 हजार 949 लोगो की तीमारदारी जारी है।

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़त के बीच 23 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सूबे में 24 घंटे के भीतर 49 लोगों की कोरोना से मरने की बात सामने आई है।

शुक्रवार को 4339 नए कोरोना संक्रमित मिले। हालांकि सबसे ज्यादा नये कोरोना संक्रमित 21 अप्रैल को 4807, 22 अप्रैल को 3998 नए संक्रमित मिले थे।

शुक्रवार को सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 1179 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में 29949 कुल एक्टिव केस हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 142349 हो गयी है। इनमे से 107450 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 2021 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को फिर सबसे ज्यादा नए संक्रमित देहरादून और हरिद्वार में ही मिले।
वहीं अगर सूबे में जिलावार नए संक्रमितों की बात की जाए तो देहरादून में 1605, हरिद्वार में 1115 और उधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184, अल्मोड़ा में 13,पिथोरागढ़ में 40,बागेश्वर में 34,टिहरी में 78,उत्तरकाशी में 38,रुद्रप्रयाग में 35 नए संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.