1 मई से 18 से 45 आयु वर्ग का फ्री वैक्सीनेशन सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में होगा…सीएम तीरथ

देहरादून

उत्तराखंड मे लगातार बढते कोरोना सक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है । उत्तराखंड सरकार एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव को मुफ्त वैक्सीन लगाएगी। यह व्यवस्था सरकारी व निजी, दोनों ही चिकित्सालयों में होगी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  इस योजना के तहत तकरीबन 50 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, इस दौरान कोरोना वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को फ्री में लगाई जायेगी ओर इसको सरकारी एवम निजी चिकित्सालय में लगाया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।कोविड की रोकथाम एवम बचाव के लिए सरकार गम्भीरता से कत्म्य कर रही है।इसके लिए सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों के साथ ही निजी अस्पतालों को भी निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.