प्रदेश में 24 घंटो में कोरोना वायरस के 4402 नए मामले,देहरादून में 1678 – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश में 24 घंटो में कोरोना वायरस के 4402 नए मामले,देहरादून में 1678

देहरादून

स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 4402 नए मामले सामने आए। जबकि राज्य में आज कुल 1956 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना की वजह से 6 मरीजो ने अपनी जान गवाई।

स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लगातार सभी से अनुरोध किया जा रहा है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, जानकारी और सावधानी ही सबका बचाव है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े इस प्रकार हैं..
अल्मोड़ा में 225,बागेश्वर में 148,चमोली में 73,चंपावत में 75,देहरादून में 1678,हरिद्वार में 694,नैनीताल में 592,पौड़ी गढ़वाल में 238,पिथौरागढ़ में 123,रुद्रप्रयाग में 16,टिहरी गढ़वाल में 126,उधम सिंह नगर में 376 और उत्तरकाशी में 38 संक्रमित मिले।

बुधवार को प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 1956 रही जबकि कोरोना से हुई मौतों की संख्या 06 रही,वहीं सूबे मर कोरोना के कुल एक्टिव केस 22962 रहे हालांकि अभी तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 382133 है व अभी तक स्वस्थ/ डिस्चार्ज कुल मरीजो की संख्या 343753 रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.