जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के सम्मुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों समक्ष ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के सम्मुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों समक्ष ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ

देहरादून

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष ढंग से संपादित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के सम्मुख राजनीतिक GBपार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की समस्त विधानसभा हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

जनपद की समस्त 10 विधानसभाओं हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम रेण्डमाइजेशन में 2370 ईवीएम (2370 बीयू(बैलेट यूनिट), 2370 सीयू(कन्ट्रोल यूनिट) एवं 2714 वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के सम्मुख राजनैतिक पदाधिकारियों की उपस्थित में हुए प्रथम ईवीएम एवं वीवीपैट रेण्डमाइजेशन में विधानसभा चकराता हेतु 341 ईवीएम एवं 414 वीवीपैट, विकासनगर हेतु 171 ईवीएम एवं 192 वीवीपैट, सहसपुर हेतु 253 ईवीएम एवं 285 वीवीपैट, धर्मपुर हेतु 292 ईवीएम एवं 333 वीवीपैट, रायपुर हेतु 270 ईवीएम व 312 वीवीपैट, राजपुर हेतु 178 ईवीएम व 206 वीवीपैट, देहरादून कैंट हेतु 190 ईवीएम एवं 213 वीवीपैट, मसूरी हेतु 221 ईवीएम एवं 244 वीवीपैट, डोईवाला हेतु 239 ईवीएम व 272 वीवीपैट तथा ऋषिकेश हेतु 215 ईवीएम एवं 243 वीवीपैट प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम रैण्डमाईजेशन कार्य को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए ईएमएस साफ्टवेयर से रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसकी एक-एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। उनहोंने बताया कि 22 एवं 23 जनवरी 2022 को सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारियों को ईवीएम प्राप्त कराई जाएंगी।

उन्हांेने सभी विधानसभावार नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारियों को पूर्ण सावधानी बरतने तथा ईवीएम प्राप्त करने हेतु कार्मिक नामित करें तथा इस कार्य में स्वंय पैनीनजर रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ सम्पादित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार सहित समस्त विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों सहित राजनैतिक दलों से भाजपा से अरविन्द जैन, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस से अरूण कुमार शर्मा, सीपीआई (एम) से अन्नत आकाश, सीपीआई से एस.एस राजवर, यूकेडी से अभिषेक बहुगुणा, आम आदमी पार्टी रविन्द्र पुण्डीर, बसपा से सत्यपाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.