पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शुक्रवार के हेल्थ बुलेटिंन के मुताबिक राज्य मे 473 नए लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,जिन्हें मिलाकर अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 64538 हो गया है।
आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण का विवरण निम्न प्रकार है
उत्तराखण्ड में शुक्रवार को नए कोरोना पॉज़िटिव केस 473 आये।इसके साथ ही राज्य मर कुल पॉज़िटिव केस 64538 हो गए हैं,
जबकि कुल स्वस्थ होकर घर जा चुके लोग 59227 हैं , राज्य में कुल एक्टिव केस 3736 हैं,टोटल मृत्यु 1056 हुई हैं,राज्य में कुल रिकवरी रेट:91.77%
राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार शुक्रवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या कुछ यूं है…..
अल्मोड़ा में 17,बागेश्वर में2,चमोली में 48,चंपावत में 3,देहरादून में 163,हरिद्वार में 55,नैनीताल जिले में 39,पौड़ी में 40,पिथौरागढ़ में 14,रुद्रप्रयाग में 16,टिहरी में 12,उधमसिंह नगर में 57,
उत्तरकाशी में 7