उत्तराखण्ड के 50 लाख युवा वैक्सीन लगवाने को बेकरार,सोमवार से एंटी कोविड वैक्सीन लगेगी,तैयारियाँ पूरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड के 50 लाख युवा वैक्सीन लगवाने को बेकरार,सोमवार से एंटी कोविड वैक्सीन लगेगी,तैयारियाँ पूरी

देहरादून

उत्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत की अगुवाई में 18 से 44 एज ग्रुप के नागरिकों के लिए राज्य में 10 मई 2021 से टीकाकरण का कार्य आरम्भ हो रहा है।

प्रदेश भर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन का क्रय की जा रही है और कोविड- 19 वैक्सीन की निर्माता कम्पनी द्वारा कोविड वैक्सीन की आशिक आपूर्ति कर दी गयी है।

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने वैक्सीन प्राप्त होने की जानकारी देते हुए बताया 8 मई 2021 को ही कोविशील्ड वैक्सीन की 1 लाख डोज इंडिगो एयरलाईन से देहरादून जौलीग्रांट पहुंची थी, जिसको राज्य औषधि भण्डार केन्द्र, चन्दरनगर के कोल्ड स्टोर, वॉक इन कूलर में रख दिया गया है और सभी जनपदों को आपूर्ति की गई है ताकि अब समय से वैक्सीन लगनी शुरू हो सके। हालांकि इसकी खेप लेट होने के कारण पहले ही वैक्सीन लगने का काम
भी लेट हो चुका है।

 

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि यह वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए है और राज्य में 10 मई 2021 से टीकाकरण का कार्य आरम्भ होना है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के इस आयु वर्ग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के लगभग 50 लाख लोगों को निशुल्क वैक्सीन दी जायेगी।

टीकाकरण जिन केन्द्रों पर होगा इसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों को मिलेगी। ज्ञातव्य है कि टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों हेतु 28 अप्रैल 2021 से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा चल रही है जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले साभार्थियों को टीकाकरण कराने से पूर्व ऑनलाईन अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है। लाभार्थियों को अपॉइंटमेंट मिलने के पश्चात् ही टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिए जाना है।

वैक्सीन केवल कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जायेगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है।

पंजीकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर लॉग-इन करना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.