कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मदद को प्लाज़्मा दान करने वाले लोगो के लिए एंटी बॉडी टेस्ट हेतु पुलिस लाइन दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप शुरू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मदद को प्लाज़्मा दान करने वाले लोगो के लिए एंटी बॉडी टेस्ट हेतु पुलिस लाइन दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप शुरू

देहरादून

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता हेतु स्वेच्छा प्लाज़्मा दान करने वाले पुलिस कर्मियों व आमजनमानस के एंटी बॉडी टेस्ट हेतु पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया जा रहा दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप शुरू हुआ।

पुलिस लाइन देहरादून में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्रीमती अलकनंदा अशोक कुमार, (अध्यक्ष उपवा) , डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,श्रीमती लता रावत, (सचिव उपवा) के द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए प्लाज्मा दान करने के इच्छुक व्यक्तियों के एंटीबॉडी टेस्ट हेतु दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का शुभारंभ हुआ।

मेडिकल कैंप में डीजीपी अशोक कुमार,उत्तराखंड, श्रीमती अलकनंदा अशोक कुमार, अध्यक्ष उपवा, डॉ योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्रीमती लता रावत, सचिव उपवा व अन्य 28 पुलिस कर्मियों व आमजन द्वारा स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने हेतु अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाया।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा आम जनता से अपील की कि वह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा डोनेट कर इस मानवीय कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करे।

दून पुलिस ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए प्लाज्मा दान करने हेतु अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाना चाहते हैं, वह पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित इस फ्री मेडिकल कैम्प में प्रतिभाग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.