रविवार को उत्तराखण्ड में 5890 संक्रमित साथ ही 180 लोगो की मृत्यु भी हुई, जबकि 2731 लोग स्वस्थ हो घर गए

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 5,890 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही आंकड़ा 2,44,273 जा पहुंचा, वहॉं 180 व्यक्तियों की मृत्यु के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल आंकड़ा 3,728 हो गया|

प्रदर्श में रविवार को 2,731 लोग स्वस्थ हुए, कुल 1,61,634 लोग राज्य में इस बीमारी से उबर घर जा चुके हैं ,4,797 कोरोना संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं |

74,114 लोग अब भी एक्टिव संक्रमित है, जिनका या तो राज्य के विभिन्न चिकित्सालय में इलाज करवा रहे है या आइसोलेशन में घर पर ही इलाज करवा रहे हैं ।

अगर नए संक्रमितों की जनपदवार बात की जाए तो सोमवार को अल्मोड़ा में 80, बागेश्वर में 5, चमोली में 269, चंपावत में 73, देहरादून में 2419, हरिद्वार में 733 , नैनीताल में 232, पौड़ी में 272, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 73 ,टिहरी में 415 ,उधम सिंह नगर में 919 तथा उत्तरकाशी जनपद में 225 पाए गए हैं |

सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण में 10 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु आज विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए राज्य के नागरिकों को समय तथा स्थान का अलॉटमेंट ऑनलाइन कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.