आगामी 21वी राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में 55 खिलाडियों ने लिया हिस्सा…अमीता – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आगामी 21वी राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में 55 खिलाडियों ने लिया हिस्सा…अमीता

देहरादून

21वी राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया चयन ट्रायल में 45 पुरुष एवं 10 महिला पैरा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया कुल 55 से अधिक पैरा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड पैरालंपिक संघ की सचिव अमिता ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन ट्रायल में काफी मामले संघ के सामने आये जैसे कि नए खिलाड़ियों को अपनी निर्धारित केटीगिरी मालूम न होने के कारण खिलाड़ियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा फिर भी संघ द्वारा नए खिलाड़ियों का प्रतिभाग करवा नए खिलाड़ियों को अपना वर्गीकरण क्लासिफिकेशन कराने हेतु मोटिवेट किया गया, जो कि पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित किया जाता है,राज्य स्तर पर केवल क्लास के आधार पर खिलाड़ियों का चयन कर एंट्री अग्रसारित की जाती है साथ ही कुछ हमारे खिलाड़ी कैटेगरी ना होने के कारण चयन ट्रायल पूर्ण नहीं कर पाए 2 या 3 दिन के उपरांत उनकी कैटेगरी पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया से निर्धारित कर उनकी भी एंट्री अग्रसारित कर दी जाएगी।

यदि वह MQS में आते हैं।

चयन ट्रायल में राज्य 13 जिलों ने प्रतिभाग किया, प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ीयो का विवरण :-

सत्य प्रकाश ,लंबी कूद , कुलदीप सिंह ,विक्रम चंद ,पूजा ,रोमा आशीष नेगी शॉटपुट ,दुर्गा रुवाली 1500मीटर, यासीन 400 मीटर संदीप चौधरी भाला फेंक ,जगत सिंह 400 मीटर 200 मीटर, रजत सिंह 400 मीटर 200 मीटर, 100 मीटर लेग कैटेगरी में अरविंद एवं पंकज सिंह का चयन हुआ, हैंड कैटेगरी में सुरेंद्र रावत विक्रम सिंह ,मोहित सिंह ।

प्रीति गोस्वामी , निर्मला मेहता सहित शॉटपुट में सागर खरायत ,अनुराग सक्सेना, अनुराग हरण ,संतोष अधिकारी ,जगदीश सिंह शॉटपुट डिस्कस थ्रो ,सुंदर सिंह बोरा 1500 मीटर 400 मीटर अनेक पाल, रवि पाल ,नेहा सक्सैना, किशन कुमार प्रदीप कुमार ,हरिंदर अनुराग लोध ,गरिमा जोशी

बताया गया कि साथ ही चयन ट्रायल में चयनित होने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी एंट्री फीस 1 फरवरी तक जमा कर करानी होगी ताकि चयनित खिलाड़ियों की एंट्री कंफर्म हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.