राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यकम के लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण हों,ब्लॉक स्तर पर लक्ष्यों की पूर्ति हेतु स्क्रीनिंग की जाए..सरोज नैथानी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यकम के लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण हों,ब्लॉक स्तर पर लक्ष्यों की पूर्ति हेतु स्क्रीनिंग की जाए..सरोज नैथानी

देहरादून

राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन 30 जनवरी, 2023 को अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में किया गया।

हमारे देश में अन्धता का प्रसार 0.36% है। जिसमें से 66% व्यक्ति मोतियाबिन्द के ग्रसित हैं। राष्ट्रीय अन्धता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोतियाबिन्द बैकलाग मुक्त किये जाने हेतु अगले तीन वर्षों में कुल 2 लाख 15 हजार के लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। इस उद्देश्य से राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम (एन0पी0सी0बी0) के अन्तर्गत राज्य को Cataract Blindness Backlog Free (CBBF) किये जाने हेतु “राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान का शुभारम्भ अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में जनपद स्तर से नेत्र शल्यक, दृष्टिमितिज्ञ एवं एन०जी०ओ० के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अभियान के अन्तर्गत राज्य के समस्त जनपदों एवं विकासखण्डों में स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जायेगा एवं जिला चिकित्सालय / उप जिला चिकित्सालय में मोतियाबिन्द के आपरेशन किये जायेंगे। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मोतियाबिन्द आपरेशन का लक्ष्य 59800 रखा गया है।

डा० सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड के द्वारा कार्यक्रम में लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने पर जोर दिया गया एवं ब्लॉक स्तर पर लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दृष्टिमितिज्ञ के द्वारा स्क्रीनिंग करने हेतु निर्देश दिये गये।

नेत्र सर्जन एवं दृष्टिमितिज्ञों के द्वारा जनपद स्तर पर बेहतर उपचार प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। राज्य को Cataract Blindness Backlog Free (CBBF) किये जाने हेतु नेत्र शिविरों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

कार्यक्रम में डा० सुनिता टम्टा, निर्देशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण उत्तराखण्ड, डा० यू०एस० कण्डवाल, अपर निदेशक (राष्ट्रीय कार्यक्रम) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखण्ड, डा० एस०के० झा, संयुक्त निदेशक (नेत्रोपचार) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय एवं डा० अर्चना ओझा, प्रभारी अधिकारी ( एन०पी०सी०बी०) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड मौजू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.