देहरादून।
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में शुक्रवार कोपिछले स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 5775 नए मामले सामने आए,116 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 4483 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर गए।
राज्य में शुक्रवार को 5775 नए मामले सामने आए जबकि 116 मरीजो की कोरोना से मौत हुई और 4483 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
अब राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 79379 हुए।
एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ रिकवरी रेट गिरकर 67.98 प्रतिशत रह गया।
वहीं अगर जिलावार नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 267 , बागेश्वर में 38, चमोली में 201, चंपावत में 115, देहरादून में 1583 , हरिद्वार में 844 , नैनीताल में 531, पौड़ी में 359, पिथौरागढ़ में 225, रूद्रप्रयाग 285 , टिहरी में 349 , यूएसनगर में 692 उत्तरकाशी में 286 कोरोना के नए मामले मिले हैं।