देहरादून/उत्तरकाशी
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारों धाम में एक यमनोत्री धाम में कुछ व्यक्तियों की उपस्थिति में ही विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ कपाट खोल दिये गए ,वही गंगोत्री धाम के लिए माँ गंगा की डोली भी अपने मायके मुखवा से रवाना हो गई।
मौके पर मौजूद बड़कोट उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए धाम में आने की मनाही है | अतः
कपाट खोले जाते समय मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अलावा तीर्थ पुरोहित और प्रशासन के चुनिंदा लोग ही शामिल हो पाए।
यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने जानकारी दी कि धाम के कपाट 12:15 बजे खुलते ही पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई उन्होंने मंदिर समिति के खाते में 1101 रुपये भी भिजवाए हैं |
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार आगामी 15 मई को गंगोत्री, 17 मई को केदारनाथ और 18 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त है वहां भी विधि विधान के साथ यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।इसअवसर पर मंदिर समिति के राज स्वरूप उनियाल, कीर्तिश्वर उनियाल,पवन प्रकाश उनियाल आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है | उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत इस बार चार धाम यात्रा पर यात्रियों को अनुमति नहीं दी गई है, मुख्यमंत्री ने घर पर ही श्रद्धा भाव से आराधना करने का अनुरोध किया है।