देहरादून
उत्तराखण्ड मे मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमित 658 मामले, अभी तक टोटल आंकड़ा 26 हजार पार कर गया,हालांकि 12 की म्रत्यु का समाचार भी है।
प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 658 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही कुल आंकड़ा 26094 हो गया जबकि अब तक ठीक होकर घर को जाने वाले लोगों की संख्या 17473 हो गई है ओर 12 मौत भी हुई है साथ ही अब तक मरने वाले लोगों का आंकड़ा 360 पहुंच गया है जबकि 8184 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट घटकर 66 फ़ीसदी हो रहा है।
जिलावार अगर बात करे तो आज आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 14, चमोली में छह, चंपावत में 23, देहरादून में 248, हरिद्वार में 82, नैनीताल में 112, पौड़ी गढ़वाल में नौ, पिथौरागढ़ में 16, रुद्रप्रयाग में 11, टिहरी गढ़वाल में 33, उधम सिंह नगर में 56 और उत्तरकाशी में 11 मामले सामने आए हैं।