उत्तराखण्ड ने अपनी भौगोलिक विषम परिस्थिति के बावजूद देश के टॉप 5 साक्षरता वाले राज्यों में लिया तीसरा स्थान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड ने अपनी भौगोलिक विषम परिस्थिति के बावजूद देश के टॉप 5 साक्षरता वाले राज्यों में लिया तीसरा स्थान

देहरादुन
96.2% साक्षरता दर के साथ केरल फिर बना देश का सबसे साक्षर राज्य, आंध्र प्रदेश 66.4% के साथ सबसे पीछे, पुरुषों से 14.4% कम महिला साक्षरता दर
नेशनल स्टेटिस्टीकल ऑफिस (NSO) की तरफ से जारी साक्षरता पर एक रिपोर्ट में 96.2 प्रतिशत साक्षरता के साथ, केरल एक बार फिर देश में सबसे साक्षर राज्य बन गया है। जबकि आंध्र प्रदेश 66.4 प्रतिशत की दर से सबसे कम साक्षरता वाला राज्य रहा। हाउसहोल्ड सोशल कंजप्शन: एजुकेशन इन इंडिया एज पार्ट ऑफ 75th राउंड ऑफ नेशनल सैंपल सर्वे- फ्रॉम जुलाई 2017 टू जून 2018 पर जारी हुई इस रिपोर्ट में सात साल या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच साक्षरता दर का राज्यवार विवरण जारी किया गया है।
दूसरे नंबर पर रहा दिल्ली
जारी रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के बाद दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा। देश के टॉप साक्षरता वाले राज्यों में उत्तराखंड तीसरे, हिमाचल प्रदेश चौथे और असम पांचवे स्थान पर रहा। दूसरी ओर, सबसे खराब प्रदर्शन के मामले में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर रहा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में, साक्षरता दर 73.5 प्रतिशत रहीं, जो शहरी क्षेत्रों (87.7 प्रतिशत) की तुलना में 14.2 फीसदी कम रही।
देश के टॉप 5 साक्षर राज्य
राज्य साक्षरता दर
केरल 96.2
दिल्ली 88.7
उत्तराखंड 87.6
हिमाचल प्रदेश 86.6
असम 85.9
देश के 6 सबसे कम साक्षर राज्य
राज्य साक्षरता दर
आंध्र प्रदेश 66.4
राजस्थान 69.7
बिहार 70.9
तेलंगाना 72.8
उत्तर प्रदेश 73
मध्य प्रदेश 73.7
पुरुषों से 14.4 फीसदी कम रही महिला साक्षरता दर
इसके अलावा देश में एक फिर महिलाओं और पुरुषों की साक्षरता दर में बड़ा अंतर देखने को मिला। रिपोर्ट में जहां पुरुष साक्षरता दर 84.7 फीसदी है तो वहीं, महिलाओं की साक्षरता दर पुरुषों से 14.4 फीसदी कम यानी 70.3 प्रतिशत है। सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि देश के सभी राज्यों में पुरुष साक्षरता दर महिलाओं से ज्यादा है। साक्षरता दर में अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में भी यह अंतर पाया गया।
महिलाओं और पुरुषों की साक्षरता दर की बात की जाए तो
राज्य पुरुष महिला
केरल 97.4 95.2
दिल्ली 93.7 82.4
आंध्र प्रदेश 73.4 59.5
राजस्थान 80.8 57.6
बिहार 79.7 60.5
ग्रामीण और शहरी परिवारों किया शामिल
NSO द्वारा किए गए इस सर्वे में देश के 8,097 गांवों के 64,519 ग्रामीण परिवारों और 6,188 ब्लॉकों के 49,238 शहरी परिवारों को शामिल किया गया। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि लगभग 4 प्रतिशत ग्रामीण घरों और 23 प्रतिशत शहरी घरों में कंप्यूटर हैं। 15-29 साल की उम्र के लोगों में, ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 24 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 56 प्रतिशत लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करने में सक्षम थे।
NSO की तरफ से किए गए सर्वे में देश की कुल साक्षरता दर करीब 77.7 प्रतिशत आंकी गई
1966 में संयुक्त राष्ट्र के शिक्षा और सांस्कृतिक विभाग यूनेस्को ने पहली बार मनाया विश्व साक्षरता दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published.