6737 भोजन पैकेट ओर 340 राशन के पैकेट आमजन को जिला प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से पहुंचाए गए….डीएम आशीष कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

6737 भोजन पैकेट ओर 340 राशन के पैकेट आमजन को जिला प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से पहुंचाए गए….डीएम आशीष कुमार

देहरादून
कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅक डाउन के दौरान जनपदवासियों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की उचित दरों पर उपलब्धता एव ंक्रय-विक्रय के समय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेसिंग) करवाने हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन जनपद क्षेत्रान्तर्गत फल, सब्जी, राशन, दवा की दुकानों, गैस एजेंसियों पर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आंचल डेरी द्वारा उपभोक्ताओं को होमडिलिवरी के माध्यम से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में पशुचारा एवं आहार, कुक्कुट आहार, फीड सप्लीमेंट, मत्स्य चारा एवं कृषि उद्यान से सम्बन्धित बीज रोपण सामग्री, कीटनाशक, उर्वरक, फफूदनासक आदि के ट्रांसपोर्टेशन एवं खुदरा बिक्री या छूट, उनके परिवहन एवं बिक्री की अनुमति रेट लिस्ट ना लगाये जाने पर दुकानदारों का चालान करने के निर्देश दिये गये। एलपीजी गैस सिलेण्डर होम डिलिवरी के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पंहुचाए जा रहे है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों यथा भण्डारीबाग, लक्खीबाग, रीठामण्डी, नई बस्ती क्लेमेन्टाउन एरिया में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरित किया गया। जनपद में खान-पान व्यवस्था हेतु गठित समिति द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में भोजन के पैकेट का वितरण करवाया जा रहा हैं। विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों, सब्जियों की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का परिपालन करवाने हेतु होमगार्ड तैनात किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, दून दरबार मालसी, गुरूद्वारा नेहरू कालोनी, गुरूद्वारा कांवली, गुरूद्वारा समिति मसूरी, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल/मनभावन, गीता भवन, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, कालिका मन्दिर समिति, जिनेश सहगल, संजीव गुप्ता मन्नूगंज, सुनील मैसन अध्यक्ष व्यापार मण्डल, वैलनेस कैटरिंग धर्मपुर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 6737 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 4 वरिष्ठ नागरिक, 160 विद्यार्थी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोविन्द गढ 550, निकट बालासुन्दरी मन्दिर कैनाल रोड 240, कारगी चैक में 158, बिंदाल बस्ती में 540, प्रकाश नगर में 520, इन्दिरानगर कालोनी चुक्खुवाला में 685, ओगल भट्टा 250, ईदगाह एवं वाल्मीकि बस्ती 710, निकट आईएसबीटी 125, पटेलनगर में 255, लालपुल 410, नन्दा की चैकी 260, कांवली में 215, सरस्वती विहार में 25, सहस्त्रधारा हेलीपैड 75, राजीवनगर बस्ती सहस्त्रधारा रोड में 230, निकट आईटी पार्क 220, चूना भट्टा में 270, निकट पुलिस चैकी केसरवाला में 160, जाखन में 125, डोईवाला में 400, मसूरी में निकट किंके्रग 150 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर 340 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, अरूणाचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन माण्डूवाला को 50, लद्दाख देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन किशननगर को 50 पैकेट, अरूणाचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन आईएसबीटी को 30, ऋषिकेश में 60, देहरादून सदर में 100 एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 50 पैकेट वितरित किये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में किये गये लाॅक डाउन के कारण कतिपय यात्री अपने गंतव्यों तक नही पंहुच पाये हैं, जिनकी उचित व्यवस्था होने तक जनपद अन्तर्गत श्री लक्ष्मण विद्यालय इन्टर कालेज भण्डारी बाग में 200, राजकीय इन्टर कालेज पटेलनगर में 70, रा.बा.ई कालेज कारगी में 80, रा.बा.ई. कालेज अजबपुरकला में 80, दयानन्द इन्टर कालेज सुभाषनगर में 50, आर्य इन्टर कालेज सुभाषनगर में 70, राईका मेहूवाला में 150, गुरूराम राय इन्टर कालेज मोथोरोवाला में 60, रविदत्त बहुगुणा इन्टर कालेज सेवलाकला में 100 व महेशानन्द बहुगुणा इन्टर कालेज माजरा में 50 व्यक्तियों केे ठहरने की क्षमता वाले विद्यालयों को है को जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.