देहरादून
प्रदेश की ताजधानी के शहर दून में सात सब इंस्पेक्टर ट्रांसफर हुए हैं।
पटेलनगर थाने के अंतर्गत नया गांव चौकी इंचार्ज संजय रावत को पुलिस ऑफिस अटैच किया है।
थाना कैट से सचिन पुंडीर को नेहरू कॉलोनी चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
पुलिस ऑफिस से नवनीत भंडारी को थाना कैंट भेजा गया है।
राजेश असवाल को मसूरी कोतवाली से नया गांव चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
विकासनगर बाजार चौकी इंचार्ज प्रवीण पुंडीर को कोतवाली डालवाला भेजा गया है।
नेहरू कॉलोनी के चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित को थाना क्लेमेंट टाउन भेजा गया है।
विवेक भंडारी को विकासनगर चौकी इंचार्ज बनाया गया है।