नन्ही दुनिया में बच्चों के साथ सादगी पूर्वक मना आजादी का अनमोल दिवस

देहरादून

नन्ही दुनिया ने बच्चों और कम्युनिटी वालेन्टियर्स के साथ देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया।

इस दिन को सुंदर और विशेष बनाने में बाल सभा के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सब लोगो ने मिल जुलकर इस दिन और अधिक यादगार बनाने के लिए साज-सज्जा की सामग्री लेकर सक्रिय भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। एकता और अखंडता की शुद्ध भावना के साथ राष्ट्रगान गाया गया।

देश के गौरवशाली अतीत को याद करते हुए, स्वतंत्रता के लिए असंख्य शहीदों की उपलब्धियों और बलिदानों को याद कय्या गया।राष्ट्र के उन तमाम महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जिनकी वजह से भारत देश आजाद हुआ और हमको आज़ाद हवा में सांस लेने का अवसर मिला।

बच्चों ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर गीत गाए और कुछ सदाबहार गीतों की थाप पर नृत्य किया, जिसने हमारे दिलों को प्यार और एकता की भावनाओं से भर दिया।

नन्ही दुनिया की मुख्य प्रवर्तक किरण उल्फत बताया कि नन्ही दुनिया ने हमेशा बच्चों का हर संभव तरीके से मदद देती है और उन्हें स्वतंत्र रूप से अपने पैरों पर खडा होना सिखाती यानी खुद के लिए कॉन्फिडेंस पैदा करना सिखाती रही है। इसे ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक बच्चे ने अपने स्वयं के ध्वज को चित्रित किया, जिससे उन्हें अपनी रचनात्मकता और कल्पना का विस्तार करने में मदद मिली। बाद में सभी बच्चों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।

इस अवसर पर आसिस्टेन्ट इनकम टैक्स एन सी उपाध्याय,गुंजन सेठी,वीके गोयल,आलोक उल्फत,सात्विका उल्फत,यशिका भसीन,दिया मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन पी जोशी ने किया। कार्यक्रम में कोविड से सुरक्षा को देखते हुए सोशल डिस्टेन्स का पालन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.