उत्तराखण्ड में मंगलवार को 7120 नए कोरोना केस मिले, 118 लोगों की मौत के साथ 4933 लोग स्वस्थ भी हुए

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में पिछले दो दिन से कोरोना सिस्ट था लेकिन मंगलवार को पुनः कोरोना के नए मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिला।

मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में सोमवार के आंकड़ो को लांघकर 2000 से भी ज्यादा बढ़ोतरी करके 7120 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लेकिन मौत के आंकड़े काफी नियंत्रण में दिखे।

सोमवार के बजाए आज सीधे 50 घटकर 118 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की बात सामने आई है।
वहीं सुखद यह भी रहा कि 4933 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा दो लाख 56934,
स्वस्थ हुए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 71454,
मृतकों का कुल आंकड़ा 4014,
एक्टिव संक्रमितों का आंकड़ा 76500 पर
जबकि आज 29650 लोगों के नमूने कोरोना की जांच के लिए भेजे गए,
इनमें से 20808 की रिपोर्ट निगेटिव आई
जबकि अभी राज्य में 24977 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है

अगर उत्तराखण्ड में जिलावार नए संक्रमित केस की बात की जाए तो

मंगलवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 302, बागेश्वर में 24, चमोली में 155, चंपावत में 80, देहरादून जिले में 2201, हरिद्वार में 649, नैनीताल में 1152, पौड़ी में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368, टिहरी में 296, यूएस नगर में 813 व उत्तरकाशी में 586 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

जबकि आज ही 685 केंद्रों पर प्रदेश भर मे 63779 लोगों को कोरोना का टीका लगा।
जिसके साथ राज्य में 17.8 लाख लोगों को कोरोना का एक और 6.3 लाख लोगों को दोनों टीके लग चुके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.