दून के लाल अभिनेता व डांसिंग स्टार राघव जुयाल (क्रोकरॉच) ने भी पुलिस को दिए ऑक्सिजन कन्संट्रेटर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून के लाल अभिनेता व डांसिंग स्टार राघव जुयाल (क्रोकरॉच) ने भी पुलिस को दिए ऑक्सिजन कन्संट्रेटर

देहरादून

 

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान गरीब व असहाय लोगों की सहायता हेतु उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून पुलिस ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया तथा दिन व रात प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव सहायता हेतु अपना पूर्ण प्रयास कर रही है।

कोरोना काल के दौरान पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा आगे आकर मदद की है। ऐसे ही दून पुलिस को सहयोग प्रदान करने की इच्छा के क्रम में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क स्थापित कर दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है, व जल्द ही पुलिसकर्मियों हेतु और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई।

 

राघव जुयाल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए दी इन मशीनों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया है। साथ ही अन्य लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया।

 

यहां बता दें कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिजन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.