देहरादून/देवप्रयाग
उत्तराखंड में इनदिनों मौसम के तेवर तल्ख है।
यहां के पहाड़ी जिलों में बारिश काजी दिनों से आफत बनकर बरस रही है। अभी चमोली के रेणी की याद धूमिल नहीं हुई है जहां इतने दिनों बाद भी डेडबॉडी मिल रही हैं।
बात करे टिहरी जिले के देवप्रयाग की जहां बादल फटने से गदेरा उफान पर आ गया, जिससे कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त होने की खबर हैं।
गनीमत यही रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।