देहरादून
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून ट्रांजिट कैंप से टिहरी(225) एवं पौड़ी(589) के देहरादून में लॉकडाउन में फंसे कुल 814 लोगों को 38 बसों के माध्यम से उनके गृह जनपदों को रवाना किया गया । इसी क्रम में कल रात्रि तक पंजाब, हरियाणा,महाराष्ट्र, कर्नाटक, जम्मू, राजस्थान,हिमांचल से देहरादून पहुंचे 181 उत्तराखण्ड प्रवासियों को आज रायपुर स्टेडियम से क्रमशः चमोली(89),रूद्रप्रयाग(28),उत्तरकाशी(39),हरिद्वार(03),नैनीताल(02),चम्पावत(14),उधमसिंह नगर (01), पिथौरागढ़(02), बागेश्वर (01), अल्मोड़ा(02) बाद स्क्रिनिंग के गढ़वाल एवं कुमांऊ मण्डल के लिए रवाना किया गया । इसी क्रम में जनपद देहरादून से गैर प्रान्त के लिए भेजे गये लोगों में उत्तप्रदेश-468,बिहार-64,लेह लदाख-19,जम्मू-19 कुल मिलाकर 570 लोगों को गैर प्रान्त भिजवाया गया । पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के अनुसार शेष लोगों को रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में ही ठहराया गया जिन्हे कल उनके गृह जनपदों को रवाना किया जायेगा ।