रायपुर विधानसभा में ऑटो रिक्शा चालको को मूर्ति देवी राशन किट प्रदान किये..टीटू प्रवीन त्यागी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रायपुर विधानसभा में ऑटो रिक्शा चालको को मूर्ति देवी राशन किट प्रदान किये..टीटू प्रवीन त्यागी

देहरादून

रायपुर विधानसभा के अंतर्गत पूर्व प्रदेश सचिव टीटू प्रवीन त्यागी ने ऑटो चालकों को राशन की किट बांटी।इस अवसर पर पहुंचे कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला से ऑटो रिक्शा चालको को राशन किट देकर रवाना किया।इस अवसर पर ऑटो चालको के चेहरे को देखकर उनकी दशा को समझा जा सकता था। महानगर अध्यक्ष लालचन्द ने कहा कि आज लॉक डाउन के कारण लोगो का व्यवसाय चोपट हो चुका है लेकिन सरकार की आंखे नही खुल रही हैं। गरीब आज सड़क पे है कई लोगो के भूखे मरने की नोबत आ चुकी है। लेकिन कोंग्रेस इनके साथ खड़ी है और इनके दर्द में शामिल है।

कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव टीटू प्रवीन त्यागी ने कहा कि गरीब की मदद करना हमारा दायित्व है आज लॉक डाउन के कारण जब बड़े से बड़े व्यवसाय चौपट हो रहे है तो गरीब कहाँ जाएगा रोज मजदूरी कर अपने परिवार के पेट को पालने वाले आज क्या ओर कैसे करे उनको समझ नही आ रहा है।सरकारे सिर्फ लोगो से कोरोना वायरस के नाम पे करोड़ो अरबो जुटाने के काम के अलावा कोई और काम नही करना चाहती। हमने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमन्दों की मदद करने की कोशिश की है ओर उनके लिए हमने पिछले दिनों लॉक डाउन के दौरान रायपुर विधानसभा में कच्चा राशन,पक्का भोजन के साथ ही हज़ारो मास्क,सेनेतायज़र्स भी बाटे।पक्के भोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लगातार जागरूकता अभियान के साथ ही सोनिया रसोई भी चलाई ओर उनकी जरूरत की चीजें भी दी ही हैं।ऑटो रिक्शा चालको की समस्या भी थी हमको लगा कि इनको भी मदद की जरूरत है। हमने मूर्ति देवी राशन किट बनाई जिसमे आटा, चावल,सरसो का तेल,चीनी,चाय पत्ती,मसाले ओर आलू प्याज के अलावा मास्क ओर सेनेटाइज़र भी दिए ।इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,यूथ कांग्रेस नेता रोबिन त्यागी,एडवोकेट दीपक त्यागी,साहिल,मोंटी,धर्म सिंह सिन्धवाल,समीर आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.