सरस्वती विहार विकास समिति,अजबपुर खुर्द ने जरूरतमन्दों भोजन बांटते हुए 50 दिन पूरे किए …जितेन्द्र बिष्ट. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सरस्वती विहार विकास समिति,अजबपुर खुर्द ने जरूरतमन्दों भोजन बांटते हुए 50 दिन पूरे किए …जितेन्द्र बिष्ट.

देहरादून

सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लगातार 49 वें दिन 330 खाने के पैकेट वितरित किये । समिति के अध्यक्ष पंचम सिंंह बिष्ट ने कहा कि समिति सभी लोगों को साथ में लेकर आज 49 दिनों से लगातार गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन वितरण का कार्य पुलिस के माध्यम से कर रही है। बड़ी-बड़ी संस्थाएं समिति को अपना सहयोग दे रही है इसी कड़ी में आज उत्तराखंड सचिवालय संघ के महासचिव एवं संयोजक सचिवालय कॉर्पोरेट फंड के राकेश जोशी के नेतृत्व में प्रदीप पपने संयोजक सचिवालय कॉरपोरेट फंड श्रीमती रीता कॉल संयोजक सचिवालय कॉर्पेट फंड बचन सिंह बिष्ट व जीतमणि पैन्यूली अध्यक्ष समीक्षा अधिकारी सचिवालय संघ ने कच्चा राशन 50 किलो चावल 40 किलो आटा 25 किलो आलू 25 किलो गोभी 10 किलो टमाटर 12 किलो प्याज 5 किलो तेल मसाले व 100 कपड़े के मास्क दिए।

सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी एवम सदस्य जितेंद्र बिष्ट ने कहा कि 30 मार्च से लगातार 300 से 400 खाने के पैकेट व कच्चा राशन जरूरतमन्द लोगों को वितरित किया जा रहा है जिसमें निरंतर सहयोग मिल रहा है । समिति को क्षेत्रवासियों के साथ-साथ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ व पार्षद विमल उनियाल का भी निरंतर सहयोग मिला है।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी ,कनिष्ठ मंत्री, सुबोध मेंठानी, प्रचार सचिव, सोहन सिंह रौतेला, जितेंद्र बिष्ट आशीष गुसांई, दीपक काला, नितिन मिश्रा, पुष्कर सिंह गुसाईं, दीपक रावत , अनिल गुसाईं, कैलाश रमोला, विनोद पुंडीर,कुलानंद पोखरियाल, उपेंद्र काला, कमल भंडारी, मुकेश पोखरियाल, राजेश बिष्ट, संतोष नेगी, बीएस नेगी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.