देहरादून
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य में कोरोना पोज़ोटिव संक्रमण के 836 नए मरीज मिले
कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 21234 नागरिक संक्रमित हो चुके हैं जिनमे से 14437 नागरिक इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं.
उत्तराखंड में अब कोरोना के 6442 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक कुल 291 की मौत चुकी है।