मसूरी गोलीकांड की बरसी पर जमकर किया रक्तदान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मसूरी गोलीकांड की बरसी पर जमकर किया रक्तदान

देहरादून

खटीमा गोली काण्ड की बरसी एवं रणजीत सिहं वर्मा क़ी प्रथम पुण्य तिथि पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर दून अस्पताल व रेडक्रॉस क़ी टीम ने सयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदो के चित्रो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही स्वर्गीय रणजीत सिहं वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर सभी ने पुष्पांजली की । श्रद्धांजली कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिहं नेगी व संचालन पूरण सिहं लिंग्वाल द्वारा किया गया। जगमोहन नेगी व रविन्द्र जुगरान ने कहा क़ि शहीदो के क़ातिलों को सजा दिलाना पहला मकसद हैं हमारी सरकारें आज भी मौन ही हैं। प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि हमारे सपनों का उत्तराखण्ड तब पूरा होगा जब हमारे नौजवानों को रोजगार मिले और पहाड़ों पर कुटीर उधोग लगे एवं स्वास्थ्य सुविधा बढ़े साथ ही शिक्षा का स्तर एक समान हों जो पहाड़ों पर जरूरत हैं। आज शिविर में मुख्य रक्तदाता
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी यस्वीर बिष्ट व पुलिस कर्मी जितेन्द्र कुमार , पत्रकार त्रिलोचन भट्ट व छात्र नेता हिमांशु चौहान रहे। कुल 22-यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। रेड्क्रास द्वारा प्रमाण पत्र भी मोके पर दिए गये। प्रतिवर्ष क़ी भांति आज भी दीपदान किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जगमोहन सिहं नेगी ,रविन्द्र जुगरान , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , रघुवीर सिहं बिष्ट , लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल , सुरेन्द्र सजवाण , जयदीप सकलानी , निर्मला बिष्ट , कमला पंत , सुलोचना भट्ट , अरुणा थपलियाल , सुरेश कुमार , सुदेश सिहं , ध्यान पाल बिष्ट , अम्बुज शर्मा , प्रभात डन्ड्रियाल , सुरेश नेगी , महेन्द्र रावत (बब्बी) , चन्द्र किरण राणा , कुलदीप कुमार , केशव उनियाल , धर्मेन्द्र रावत , ललित जोशी , अजय राणा , अमर सिहं , प्रदीप ब्छेती , दौलत राम पाण्डे , परवीन गुंसाई , नवनीत गुंसाई , जगमोहन रावत , गणेश डंगवाल , संजय पुण्डीर , सतेन्द्र नोगाई , वीर सिहं रावत व रविन्द्र सोलन्की प्रभात बर्थ्वाल , जबर सिहं पावेल , प्रमोद पंत , द्वारिका बिष्ट , प्रभा नैथानी ,सुमित थापा आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published.