देहरादून
वर्तमान में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आम जनमानस की हर संभव सहायता हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में “मिशन हौसला” अभियान चलाया जा रहा है, अभियान को सफल बनाते हुए जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस निरंतर प्रयासरत है। “मिशन हौसला” अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा थाना वार किए गए कार्यों का विवरण निम्नवत है….
1- कोतवाली ऋषिकेश
थाना क्षेत्र में अकेले निवासरत 25 गरीब महिलाओं को चिन्हित कर “EMPOERR HER” एनजीओ के माध्यम से मास्क / राशन उपलब्ध कराया गया
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा हमराह कर्मचारी गणों के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में गश्त करते हुए ऐसी 25 गरीब महिलाओ को चिन्हित किया गया, जिनके द्वारा जीवनी माई रोड पर पुराने कपड़े बेचे जाते थे तथा वर्तमान में कोविड- कर्फ्यू के कारण उनका काम बंद है, अकेले निवासरत इन सभी महिलाओं को परिवार के पालन पोषण हेतु ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत “EMPOERR HER” नामक एनजीओ के प्रभारी जितेंद्र कुमार निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से संपर्क कर 25 पैकेट राशन तथा संक्रमण से बचाव हेतु मास्क उपलब्ध कराये गये।
2- रिटायर आईएफएस अधिकारी की कोविड से पीड़ित सीनियर सिटीजन पत्नी को तीसरी बार घर पर उपलब्ध कराई गई दवाइयां
देवेन्द्र कुमार शर्मा निवासी गली न.5 गोविन्द नगर, ऋषिकेश उम्र 85 वर्ष के द्वारा बताया गया कि वह एंव उनकी पत्नी सावित्री शर्मा उम्र 80 वर्ष दोनो बुजुर्ग है तथा पत्नी कोविड -19 पाजिटिव है, जिन्हें आवश्यक दवाईयो की आवश्यकता है तथा अकेले होने के कारण दवाई लाने में असमर्थ है। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से संपर्क कर तत्काल उपरोक्त कॉलर के घर पर दवाइयां पहुंचाई गई।
2- कोतवाली पटेलनगर
बीमार व्यक्ति को चौकी प्रभारी द्वारा अपने वाहन से पहुँचाया अस्पताल
वीरबार को चौकी प्रभारी नयागांव उ0नि0 संजय रावत को सूचना प्राप्त हुई कि भूडपूर नयागांव मे 1 व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो गयी है, जिसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी नयागांव द्वारा कोविड -19 की गाइडलाईन का पालन करते हुए चीता कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुचे तो पाया कि कुलदीप सिह पुत्र रतन पाल निवासी भूडपुर नयागांव उम्र – 55 वर्ष को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है, जिनका आक्सीजन लेवल भी बहुत कम आ रहा था, परिजनों के पास कोई वाहन का साधन न होने तथा मरीज की स्थिति के दृष्टिगत चौकी प्रभारी नयागांव द्वारा तत्काल अपने निजी वाहन से कुलदीप सिंह को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जिससे समय से उपचार मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी।
3- थाना नेहरू कॉलोनी
“मिशन हौसला” के तहत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कर समय से उपचार दिलाकर बचाई जान
1- 13 मई को चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी को श्रीमती सुमन पोखरियाल द्वारा टेलीफोन से सूचना दी कि उनके पिताजी नथी प्रसाद शर्मा जो कि पुलिस विभाग से रिटायर है, की तबीयत काफी खराब हो गई है तथा काफी प्रयासों के बाद भी उनके लिए किसी अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी नेहरुकोलोनी द्वारा तत्काल दून प्रसाद हॉस्पिटल में नत्थी प्रसाद के लिए बेड की व्यवस्था कर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया।
2- 12 मई की देर रात्री चौकी प्रभारी बाईपास को कुलदीप सेठी द्वारा फोन से सूचना दी गई कि वह अभी दिल्ली में है तथा उनकी माताजी, जो कि काफी वृद्ध है, ठाकुरपुर चौक पर अकेली रहती है, उनकी अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें तत्काल दवाईयो की आवश्यकता है, सूचना पर चौकी प्रभारी बाईपास रात्रि में ही मेडिकल स्टोर संचालकों से संपर्क स्थापित कर आवश्यक दवाइयां लेकर चीता कर्मचारियों की सहायता से उक्त महिला को दवाई उपलब्ध कराई गयी।
4- थाना प्रेमनगर
कोरोना- 19 से गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में आई0सी0यू0 बेड उपलब्ध कराकर बचाई गई जान
श्रीमती मीनाक्षी निवासी प्रेमनगर द्वारा कोविड कन्ट्रौल रूम में कॉल कर बताया कि उनके फूफा ललित कुमार निवासी उम्मेदपुर उम्र 54 वर्ष, कोरोना संक्रमित है तथा उनकी तबियत काफी खराब हो गयी है, जिनका ऑक्सीजन लेबल भी काफी कम हो गया है, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराये जाने की आवश्यकता है, समय से उपचार ने मिलने पर उनके जीवन को खतरा हो सकता है। सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा तत्काल सुभारती अस्पताल प्रबंधन से संपर्क स्थापित कर कॉलर के फूफा ललित कुमार के लिए सुभारती अस्पताल में आई0सी0यू0 बैड की व्यवस्था कर एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया।
5- कोतवाली विकासनगर
कोविड संक्रमित व साँस की समस्या से पीड़ित 12 जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराए ऑक्सीजन सिलेंडर
प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा पीड़ित के परिजनों द्वारा सहायता के लिए संपर्क करने पर थाना क्षेत्र में निवासरत 12 जरूरत मन्द लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए।
1- श्रीमती कन्नू देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी स्व.जसीराम निवासी जमुनीपुर थाना सहसपुर (सांस लेने में दिक्कत)
2- शाहनवाज पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी उम्र 39 वर्ष निवासी अंबाडी विकासनगर (सांस लेने में दिक्कत)
3- सोनू पुत्र बाबूराम उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर ( कोरोना पॉजिटिव/ ऑक्सीजन लेवल कम)
4- अक्षय पुत्र राजेश उम्र 28 वर्ष निवासी दिनकर बिहार ( सांस लेने में दिक्कत)
5- श्रीमती मीला देवी पत्नी सुंदरलाल उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 हरबर्टपुर (सांस लेने में दिक्कत)
6- श्याम सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 63 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी बाबूगढ़ (सांस लेने में दिक्कत)
7- मेघराज चंद पुत्र चक्र बहादुर चंद उम्र 60 वर्ष निवासी डांडा जीवनगढ़ (कोविड-19 पॉजिटिव/सांस लेने में दिक्कत)
8- मिनाजुल हक पुत्र सिराजुल हक उम्र 58 वर्ष निवासी यमुना कॉलोनी डाकपत्थर ( कोविड-19 पॉजिटिव/ ऑक्सीजन लेवल कम)
9- श्रीमती अनीता श्रीवास्तव पत्नी अमित श्रीवास्तव उम्र 54 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर (सांस लेने में दिक्कत)
10- रणबीर सिंह चौहान पुत्र चंद्र सिंह चौहान (40)निवासी पालिका बाजार के पीछे विकास नगर (सांस लेने में दिक्कत)
11- अनिल डंग पुत्र इंदर सेन उम्र 55 वर्ष निवासी पंजाबी कॉलोनी विकास नगर ( कोविड-19 पॉजिटिव सांस लेने में दिक्कत)
12- सूरत सिंह पुंडीर उम्र 62 वर्ष उत्तरकांड सिंह पुंडीर निवासी डाकपत्थर टोंस कॉलोनी ( कोविड-19 पॉजिटिव/सांस लेने में दिक्कत)
2- कुक्ड फुड सहायता
विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत हर्बटपुर मे मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति, जो अकसर सडक किनारे घुमते रहते है तथा जिनके पास खाने पीने का अपना कोई साधन नही है, ऐसे 11लोगो को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया।
6-कोतवाली डालनवाला
1- सेवनिव्रत आईएएस विजय बंसल के परिवार को लगातार दवाइयां और आवश्यकता की वस्तुएं चीता के माध्यम से पहुचाई जा रही है। बंसल ने उत्तराखण्ड पुलिस,डीजीपी अशोक कुमार के साथ विनोद कुमार,मुकेशः जोशी को भी धन्यवाद दे रहे हैं।
2- डालनवाला मोहिनी रोड की 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला इंदु जोशी का पुत्र विदेश में है।घर मे उनके अलावा कोई और नही है।वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस को कॉल की, चीता पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गांधी शताब्दी में वैक्सीन लगवा के घर छुड़वाया। इंदु शर्मा और इनका पुत्र कॉन्स्टेबल विनोद कुमार और मुकेशः जोशी को धन्यवाद देना नही भूलती।
7- कोविड कंट्रोल रूम
गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
1-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अलग-अलग कॉलरो द्वारा फोन कर सूचना मिली कि उनके परिजन कोरोना से संक्रमित है, जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है। इन व्यक्तियों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है। परंतु डॉक्टर द्वारा उन्हें नियमित रूप से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने की सलाह दी गई है, परंतु ऑक्सीजन सिलेंडर के खत्म होने की दशा में उनके जीवन को संकट उत्पन्न हो सकता है। जिस पर स्थिति की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लाइन में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों को इन व्यक्तियों की सहायता हेतु उनके परिजनों को उपलब्ध कराया गया।
1- विनय नेगी, मोहकमपुर, देहरादून
2- राहुल शर्मा, जाखन, देहरादून
बीमार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा अपनी एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया अस्पताल
2- क्षेत्राधिकारी नगर को सूचना प्राप्त हुई की उषा कॉलोनी, राजपुर में काम करने वाले कुछ व्यक्तियों की तबीयत खराब हो गई है तथा उन्हें अस्पताल ले जाने की आवश्यकता है, परंतु काफी प्रयासों के बाद भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस लाइन देहरादून स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम में उपलब्ध एंबुलेंस को तत्काल पुलिस लाइन से उक्त व्यक्तियों के घर पर भेजते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से 6 व्यक्तियों को उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर इनको एंबुलेंस से वापस उनके घर तक पहुंचाया गया।