आईएफएस एसोसिएशन उत्तराखण्ड की बैठक में वेबिनार के माध्यम से पदाधिकारियों का चयन, IFS कपिल लाल बने अध्यक्ष – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आईएफएस एसोसिएशन उत्तराखण्ड की बैठक में वेबिनार के माध्यम से पदाधिकारियों का चयन, IFS कपिल लाल बने अध्यक्ष

देहरादून

उत्तराखण्ड वन विभाग के राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में राजीव भरतरी, प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में IFS एसोसिएशन की बैठक आहुत की गयी।

बैठक में सर्वप्रथम एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल लाल, अध्यक्ष आईएफएस एसोसिएशन

के द्वारा वर्तमान कार्यकारणी के भंग करने की घोषणा की गयी। तदोपरान्त सर्वसहमति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया है।

जिसमे कपिल लाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक को अध्यक्ष,निशान्त वर्मा, मुख्य वन संरक्षक को उपाध्यक्ष, धीरज पाण्डे, वन संरक्षक को महासचिव, धर्म सिंह मीणा, उप वन संरक्षक को संयुक्त सचिव, नितीश मणी त्रिपाठी, उप वन संरक्षक को कोषाध्यक्ष,पंकज कुमार, उप वन संरक्षक को सांस्कृतिक सचिब,अभिलाषा, उप वन संरक्षक को खेल सचिव,अमित वर्मा, वन संरक्षक को सदस्य,अखिलेश तिवारी, वन संरक्षक को सदस्य, कल्याणी, उप वन संरक्षक को भी सदस्य बनाया गया है।

बैठक के दौरान विनीत पांगती अ.प्र.व.सं. रंजन कुमार मिश्र अ.प्र.व.सं. बी.के. गांगटे अ.प्र.व.सं. श्रीमती नीना ग्रेवाल अ.प्र.व.सं. सरगम सिंह रसायली अ.प्र.व.सं. मनोज चन्द्रन , नरेश कुमार मु.व.स. रमेश चन्द्रा मु.व.सं., पी.के. पात्रो मु.व.सं., अखिलेश तिवारी, व.सं., धर्म सिंह मीणा उ.व.सं. व राजीव धीमान उ.व.सं. तथा राज्य में तैनात अन्य भारतीय वन सेवा के अधिकारी वेबीनार के माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *