प्राची को रेखा ओर रवीना की दोस्ती ने स्मैक पिलवा के बनाया अपराधी,तस्करी में पहुंची जेल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्राची को रेखा ओर रवीना की दोस्ती ने स्मैक पिलवा के बनाया अपराधी,तस्करी में पहुंची जेल

देहरादून

जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध DIG/SSP देहरादून के द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चल रहा था। जिस पर गठित टीमों द्वारा

मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस तस्करों को पकड़ने के अभियान के अनुपालन में गठित टीम 3 मार्च को मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्षेत्र में मामूर थी तो चेकिंग दौरान चेकिंग राजलक्ष्मी होटल के पास चंद्रभागा ऋषिकेश से एक महिला को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 7.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिसके पश्चात महिला अभियुक्ता प्राची उर्फ सपना पत्नी स्वर्गीय मयंक क्षेत्री निवासी मंदाकिनी बिहार ब्राह्मण वाला खाला गली नंबर 4 सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून ने पूछताछ करने पर महिला अभियुक्ता के द्वारा बताया गया कि माह सितंबर 2021 में रायपुर थाने से स्मैक के मामले में जेल गई थी और जेल में मेरी मुलाकात रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से हुई जो कि एनडीपीएस के मामले में जेल में थी और एक अन्य महिला रवीना से भी जेल में मुलाकात हुई और उन दोनों से मेरी दोस्ती हो गई| रेखा और रवीना मुझसे पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आ गए थे फिर रेखा और रवीना ने मेरी जमानत करवाई और मैं जेल से छूट कर जमानत पर बाहर आकर रवीना के घर नंदू फार्म ऋषिकेश में रही फिर होली के दिन मैं रेखा साहनी के घर आ गई और तब से आज तक रेखा के घर पर ही रही| मैं खुद भी स्मैक पीने की आदी हूं तो रेखा मुझे अपने घर पर ही स्मैक पिलाती रही और आज मैं रेखा से स्मैक लेकर अपने घर देहरादून जा रही थी कि आप ने पकड़ लिया।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह,चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के साथ कांस्टेबल तेज सिंह और महिला कांस्टेबल मित्रा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *