6 मई से शुरू होगी केदारनाथ के लिए हेली सेवा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

6 मई से शुरू होगी केदारनाथ के लिए हेली सेवा

देहरादून

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में एक प्रमुख धाम केदारनाथ यात्रा 6 मई से शुरू होने जा रही है।

यात्रा के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को आनलाइन टिकटों की बुकिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।

पर्यटन क्षेत्र में अहम स्थान रखने वाला चार धाम यात्रा के लिए 3 मई अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 8 मई तय हो चुकी है।

केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए सोमवार से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने जीएमवीएन को ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम दिया है।

केदारनाथ धाम में देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जीएनवीएन की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर ही बुकिंग होगी। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले यात्री जीएनवीएन की अधिकारिक वेबसाइट से ही हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। हेली सेवा के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर 0135-2746817 व 2431793 जारी किए गए हैं। हालांकि इस वर्ष भी किराये में कोई बढ़ोत्तरी नही की गयी है।

केदारनाथ आने-जाने का किराया हेलीपैड गुप्तकाशी से 7750, फाटा से 4720 और  सिरसी से किराया 4680 रुपये रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.