रवाईं की आँचल को भारत सरकार के मिनिस्ट्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से इंस्पायर अवार्ड में मिले एक लाख,बधाई देने वालो का लगा तांता

देहरादून/बड़कोट

नंदगांव के अभय के साथ रवांई घाटी के ग्राम सभा भाटिया (नौगाँव) की निवासी यशवंत रावत की प्रतिभावान बेटी आँचल रावत को भी भारत सरकार के मिनिस्ट्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से इंस्पायर अवार्ड के रूप में एक लाख बीस हजार की स्कालरशिप मिली।

स्कॉलरशिप मिलने की सूचना के बाद ग्राम व क्षेत्रवासीयो ने खुश जाहिर करते हुए आँचल को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। इसके साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने आँचल भी शुभकामनाएं दे रहे है।

बताते चले कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत स्कालरशिप दी जाती है। इसमें हाईस्कूल बोर्ड के साथ साथ इंटर में भी टॉप नंबर लाने होते हैं साथ ही बीएससी ( ग्रेजुएशन) में भी तय मानक के अनुसार नम्बर लाने होते है।

स्कॉलरशिप की धनराशि 24 मार्च को आँचल के एस. बी. आई. एकाउंट में आ गयी है।

स्कालरशिप मिलने की जानकारी के बाद ग्राम प्रधान राकेश कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती प्रेमलता, जिलापंचायत सदस्य पवन सिंह सहित कई समाजसेवी संगठन जिनमे सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप और उनके शिक्षकों ने आँचल को प्रोत्साहित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.